अभी तक नहीं मिली है दीपक सोनकर की लाश, वीडियो बनाकर गंगा लगायी थी छलांग
 

दीपक सोनकर ने गंगा नदी में एक वीडियो बनाने के बाद नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें निराश होने के बाद दीपक सोनकर ने इस तरह का कदम उठाया है।
 

 दीपक सोनकर की आज भी होगी तलाश

वीडियो वायरल होते ही सक्रिय हुयी थी पुलिस

प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है मामला

चंदौली जिले के सकलडीहा बाजार के रहने वाले सुरेश सोनकर के 19 वर्षीय बेटे दीपक सोनकर की लाश का पता लगाने के लिए रविवार को दिनभर गंगा नदी में छानबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

 बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को दीपक सोनकर ने गंगा नदी में एक वीडियो बनाने के बाद नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें निराश होने के बाद दीपक सोनकर ने इस तरह का कदम उठाया है।

 घटना के बाद एक वीडियो वायरल होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद घर के लोगों ने पुलिस के पास जाकर सकलडीहा थाना कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी।

 आपको बता दें कि सकलडीहा चंदौली मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सुरेश सोनकर का घर है। कस्बे में अपनी फल की दुकान लगाते हैं। उनके दो पुत्र और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। दीपक ने शनिवार की शाम को सैदपुर गंगा पुल पर वीडियो बनाकर गंगा में छलांग लगा दी थी। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है।