जलपान की दो दुकानों को बदमाशों ने लगा दी आग, दो को पकड़कर किया पुलिस 
 

चहनियां कस्बा में शराब के दुकान के पास अराजकतत्वों ने रविवार की रात में मड़ई में दो दुकान का सामान निकालकर दुकान को फूंक दिया।
 

ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

चहनियां में पुलिस की नहीं दिख रही है हनक

मनबढ़ों और बदमाशों को नहीं है पुलिस का डर

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में आजकल अपराध करने वालों की होड़ सी लग गयी है। अराजक तत्वों से आम जन परेशान हैं, पुलिस की निष्क्रियता से अब व्यक्ति सहमे हुये हैं। चहनियां कस्बा में शराब के दुकान के पास अराजकतत्वों ने रविवार की रात में मड़ई में दो दुकान का सामान निकालकर दुकान को फूंक दिया। दुकान जलाकर व समान लेकर भाग रहे दो को पकड़कर आसपास के लोगों ने पुलिस के हवाले भी किया।
 

चहनियां कस्बे में देशी शराब की दुकान के पास 100 मीटर दूरी पर चहनियां के रहने वाले रवीन्द्र सोनकर व कांवर के रहने दशरथ सोनकर की जलपान की दुकान थी। आरोप है कि रविवार की देर रात को अराजकतत्वों ने किसी बात को लेकर रविन्द्र के दुकान में रखा चौकी ,बर्तन, बाल्टी, ड्रम ,नकद दुकानदारी के 18 हजार रुपये व दशरथ के दुकान से कुछ सामान लेकर गायब कर दिये। इसके बाद दोनों लोगों की दुकान में आग लगा दिया। 

आग लगाकर भाग रहे दो लोगों राजाराम व भोंदू कुमार को पकड़कर आसपास के लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संदर्भ में हल्का इंचार्ज एसआई अभिनव गुप्ता का कहना है कि दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच पड़ताल किया जा रहा है।