गुरुपूर्णिमा पर आत्म अनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी में उमड़ी भक्तों की भीड़

अनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी बहरवानी के मठ के महंत धर्मात्मानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए शिष्यों का हुजूम सुबह से ही उमड़ रहा है।
 

सकलडीहा क्षेत्र के बहरवानी में गुरु पूर्णिमा

आत्म अनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी में शिष्यों का रेला

डगरिया सरकार के आश्रम पर भी भक्तों का भारी हुजूम

चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के बहरवानी स्थित आत्म अनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी में गुरुपूर्णिमा के दिन शिष्यों की भारी भीड़ देखने को मिली। पिछले दो सालों से कोरोना के खतरे के बीच सादगी तरीके से गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाया गया लेकिन अबकी बार भारी भीड़ देखने को मिली।

आपको बता दें कि आत्मा अनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी बहरवानी के मठ के महंत धर्मात्मानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए शिष्यों का हुजूम सुबह से ही उमड़ रहा है। पिछले 2 वर्षों से कोविड 19 के प्रकोप के कारण ऐसे पर्वों पर भीड़भाड़ नहीं हो रही थी और लोग अपने गुरु के पास नहीं पहुंच रहे थे। इस वर्ष लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 

आत्म अनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी में भक्त पहुंचकर अपने गुरुदेव भगवान की आरती पूजन करते हुए भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं। इस दौरान आत्म अनुसंधान केंद्र कल्याणपुरी ने अपने भक्तों को संबोधित करते हुए गुरु वचनों से सभी को अनुग्रहित भी किया ।

इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रही। वहीं चतुर्भुजपुर स्थित बाबा डगरिया सरकार के आश्रम पर भी भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ था। बाबा के दर्शन पूजन के साथ भक्त प्रसाद भी ग्रहण कर कर रहे थे।