कोरी में बन रही रिंग रोड से हो रही किसानों को समस्या, जिलाधिकारी के यहां सौंपा गया ज्ञापन

चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के कोरी में बन रही रिंग रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड नहीं होने से किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के साथ आसपास के किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी के यहां पत्रक सौंपा और अपनी समस्याएं दूर करने की मांग की।
 

जिलाधिकारी के यहां पत्रक सौंपा

 अपनी समस्याएं दूर करने की मांग की

समाधान के लिये किसानों के मुख्यतः तीन माँगें रखी हैं

चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के कोरी में बन रही रिंग रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड नहीं होने से किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के साथ आसपास के किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी के यहां पत्रक सौंपा और अपनी समस्याएं दूर करने की मांग की।

बताते चले कि रिंग रोड से बनने वाले सर्विस रोड कोरी में आकर समाप्त कर दिया गया, जिससे आगे के गांव कोरी, धमिना, बसरतिया, बसनी व रेवसा के किसानों के लिए समस्याएं बढ़ गयी और रोड के दोनों तरफ अवैध तीन तीन फीट मिट्टी खनन करके इसे और भी नासूर बना दिया गया है। इससे किसानों को कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। 

किसाने नेताओं का कहना है कि किसानों के खेत में ट्रैक्टर व हार्वेस्टर न उतर पाना,गड्ढे में पानी भर के निकल जाना,अंडर पास न होने से किसानों को बोझ लेकर रोड आर-पार करना जैसी तमाम तरह की समस्याएं हो रही हैं। उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिये किसानों के मुख्यतः तीन माँगें रखी हैं...

1. रोड के दोनों तरफ सर्विस  रोड का निर्माण किया जाय।
2. रोड आर -पार करने के लिये एक अंडर पास का निर्माण करवाया जाय।
3. रोड के दोनों तरफ नाले का निर्माण करके और संबंधित लोगों को मुआवजा दिया जाय।

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम के प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपने के दौरान कई भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ किसान भी सम्मिलित हुए।