11 हजार की लाइन के करंट से झुलसा संविदा पर काम करने वाला कर्मचारी, गंभीर हालत में हुआ रेफर 
 

बताया जा रहा है कि अचानक दूसरे फीडर का उपर से जा रहा तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।
 

 चहनियां स्थित विद्युत उपकेंद्र का कर्मचारी झुलसा

संविदा पर काम करने वाले विद्युतकर्मी की हालत गंभीर

सुक्खू मौर्य को वाराणसी के लिए किया गया रेफर 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में एक संविदा पर काम करने वाले विद्युतकर्मी 48 वर्षीय सुक्खू मौर्य की 11 हजार वोल्ट की करेंट के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। हालत गम्भीर देख डॉक्टरों की सलाह पर घर परिवार के लोग उसे वाराणसी के हॉस्पीटल में बेहतर इलाजे के लिए ले गये हैं। 

 बताया जा रहा है कि चहनियां स्थित विद्युत उपकेंद्र पर रइयां गांव के रहने वाले सुक्खू मौर्य विगत कई वर्षों से प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं। गुरुवार की दोपहर में वह पहाड़पुर में शट डाउन लेकर नलकूप के लिए गयी बिजली की लाइन के खम्भे पर चढ़कर कार्य कर रहा था। उसी के उपर से 11 हजार की लाइन का तार गुजर रहा था।

बताया जा रहा है कि अचानक दूसरे फीडर का उपर से जा रहा तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। आनन फानन में उसे लोग हालत गम्भीर देख वाराणसी के हॉस्पीटल में बेहतर इलाज के लिए ले गये, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।