चतुर्भुजपुर अमावल रास्ते की क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण शुरू, नहीं होगी राहगीरों को परेशानी

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर अमावल मार्ग के क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है

 

क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया

स्कूली वाहनों को जान जोखिम में डालकर गुजारना पड़ रहा था

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर अमावल मार्ग के क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है

।लंबे समय से क्षतिग्रस्त पुलिया से आवागमन करने में लोगों को परेशान होना पड़ा रहा था। स्कूली वाहनों को जान जोखिम में डालकर गुजारना पड़ रहा था। बालू लिए ओवरलोड वाहनों के गुजरने के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भारी वाहनों के आवागमन पर रोक का बोर्ड लगाया गया था उसके बावजूद भी ओवरलोड वाहन चोरी से आया जाया करते थे, जिससे पुलिया और क्षतिग्रस्त हो गया था।

 मंगलवार से पुलिया को तोड़कर नया पुलिया बनाने का कार्य चालू होगया है। बगल से खेत में वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है ताकि आने जाने वाले लोगों को कोई समस्या ना हो सके।