सकलडीहा पीजी कालेज में आज पा सकते हैं टेबलेट व स्मार्टफोन 

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कालेज में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा युवा तकनीकी सशक्तिकरण के तहत स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण का कार्यक्रम है
 

छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण का कार्यक्रम

जिनका नाम डीजी शक्ति पोर्टल सूची क्रम में अंकित है वह स्मार्टफोन प्राप्त कर सकते हैं

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कालेज में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा युवा तकनीकी सशक्तिकरण के तहत स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण का कार्यक्रम है। प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय ने यह जानकारी देते हुए छात्र-छात्रों से अपील की है कि आवश्यक कागजातों के साथ कालेज पहुंच कर आज छात्र-छात्राएं इसे प्राप्त कर सकते हैं। 

प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि कॉलेज के वह छात्र, जिनका नाम डीजी शक्ति पोर्टल सूची क्रम में अंकित है। वह आज 18 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे अपने परिचय पत्र, फीस रसीद व आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ कालेज में उपस्थित होकर स्मार्टफोन प्राप्त कर सकते हैं। 

प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि युवा तकनीकी रूप से सशक्त हो सकें।