कमालपुर में सड़कों पर दौड़ते लावारिस बछड़े, इनको कौन पकड़ेगा डीएम साहब
 

एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक डीएम कार्यालय मे लीं थी। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेशित किया था कि बेजुबान पशु किसानों के खेतों एवं सड़कों पर नहीं दिखेंगे।
 

जिले में जिलाधिकारी का आदेश हवा हवाई

नहीं लेते जिम्मेदार अधिकारी इसका संज्ञान

एक दर्जन से अधिक जानवर घूम रहे सड़कों पर


 

कमालपुर कस्बे में अक्सर आवारा व लावारिस जानवर सड़कों घूमते देखे जा सकते हैं, जबकि जिला प्रशासन के द्वारा इसके लिए 60 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इलाके में करीब एक दर्जन से अधिक छुट्टा बछड़े देखे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने तस्वीरें भेजकर बताया कि सोमवार कि शाम सड़कों पर कई बछड़े दौड़ते दिखे।  

आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक डीएम कार्यालय मे लीं थी। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेशित किया था कि बेजुबान पशु किसानों के खेतों एवं सड़कों पर नहीं दिखेंगे। परंतु जिलाधिकारी के आदेशों क़ो संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।

लोगों ने कहा कि आवारा जानवरों से  राहगीर एवं किसान परेशान हैं। ग्रामीण पप्पू सिंह ने कहा कि पिछले  कई दिनों से गावों मे पशुपालकों द्वारा छोड़े गए छुट्टा पशु बाजार के अगल बगल गावों में झुण्ड बनाकर रह रहे हैं। वे कभी सड़कों पर तो कभी खेतों मे दौड़ रहे हैं। इससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।