पांच गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर पड़ा छापा, सभी को बंद करने का फरमान
 

शुक्रवार की सुबह विद्यालय खुलते ही खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने क्षेत्र के छह गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच की। जांच में सभी स्कूल बिना मान्यता के संचालित होते मिले। 
 



बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई

खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस

सभी को तत्काल बंद करने का दिया आदेश

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के कई गैर मान्यता प्राप्त नर्सरी विद्यालयों में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इसमें बिना मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे पांच स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इस कार्यवाही से क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालकों में खलबली मची हुई है।

आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह विद्यालय खुलते ही खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने क्षेत्र के छह गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच की। जांच में सभी स्कूल बिना मान्यता के संचालित होते मिले।  सीतापोखारी स्थित एसआर पब्लिक स्कूल, school एजुकेयर ईपीसी, धानापुर केआरआर इंटरनेशनल स्कूल, सम्राट माडर्न स्कूल, एसबी माडर्न पब्लिक स्कूल में भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अचानक निरीक्षण किया गया।

बताया जा रहा है कि वहां पहुंचने पर पता चला कि उक्त विद्यालय बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे हैं, जिस पर बीईओ धानापुर द्वारा सख्त लहजे में इन विद्यालयों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया व बंद न करने पर कड़ी कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी। साथ इन विद्यालयों को नोटिस भी जारी किया गया।

इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया है, जिसमे अवैध रूप से संचालित हो रहे विद्यालयों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है। अगर विद्यालय प्रबंधन इस पर अमल नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।