सैयदराजा विधायक की पहल, पंप कैनाल पर आए एसी व एसडीओ
किसानों की समस्या को लेकर विद्युत विभाग एक्टिव
विद्युत विभाग के एसी ने कई पंप कैनालों का किया निरीक्षण
बिजली व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
चंदौली जिले में बारिश न होने के कारण किसानों की समस्या को देखते हुए एसी मनोज अग्रवाल तथा एसडीओ विपिन कुमार द्वारा पंप का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान बिजली व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करने के लिए एसडीओ सतीश यादव जेई इंद्रजीत सिंह सहित अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया। जिले की पंप कैनाल की विद्युत को निर्बाध रूप से संचालित रखी जाए, ताकि किसानों की धान की रोपाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।
वहीं इस संबंध में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बिजली विभाग की अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बैठक कर किसानों की समस्या को दूर करने के लिए निर्देश दिया था।
बता दें कि सकलडीहा डिवीजन के अधीक्षण अभियंता व एसडीओ द्वारा कर्मचारियों के साथ किसानों की समस्या को लेकर सैयदराजा विधायक द्वारा बैठक की गई। वहीं बैठक के दौरान पंप कैनाल को विद्युत देने की बात कही गई। जिस पर अधिकारियों ने चारी पंप कैनाल, वीरा सराय पंप कैनाल तथा गुरैनी पंप कैनाल का निरीक्षण किया और वहां विद्युत से होने वाली समस्या को दूर करने का संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया।
वहीं अधीक्षण अभियंता ने कहा पंप कैनाल को पर्याप्त बिजली दी जाएगी, ताकि होने वाली धान की फसल को पर्याप्त पानी मिल सके और किसानो की समस्या का समाधान हो सके। इस निरीक्षण के दौरान जेई इंद्रजीत सिंह, कमलेश, दिनेश, अनूप सिंह मौर्य सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।