आगामी छठ महापर्व को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, घाटों की तैयारियों का लिया जायजा
छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज
बलुआ थाने में हुई समन्वय बैठक
छठ घाटों पर सुरक्षा और साफ-सफाई मुख्य एजेंडा
नाव चालकों और गोताखोरों को दिए निर्देश
चंदौली जिले के चहनियां में छठ महापर्व के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा और स्वच्छता की तैयारी तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर गुरुवार की शाम बलुआ थाना परिसर में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार ने की, जबकि नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने किया। बैठक में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आपको बता दें कि बैठक में छठ घाटों की सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, प्रसाधन कक्ष, चेंजिंग रूम, सुरक्षा और जल में गोताखोरों की तैनाती जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने कहा कि छठ पूजा के दौरान किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी से करें।
घाटों का स्थलीय निरीक्षण
बैठक के बाद क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारियों ने बलुआ गंगा घाट, टांडा कला घाट, जमालपुर तिरगांवां घाट, रैया पोखरे सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पीए सिस्टम और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि
क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने कहा, “हर घाट और तालाब पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर ग्राम प्रधान या समिति के सदस्य तुरंत थाने से संपर्क करें।” उन्होंने नाव चालकों और गोताखोरों से सतर्क रहने की अपील की ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि यदि छठ पूजा के दौरान कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने या व्यवस्था में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में रहे ये लोग मौजूद
इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद, एसआई जमीलुद्दीन, एसआई बिनोद सिंह, डॉ. अजय सिंह, प्रधान आशुतोष सिंह, नारद यादव, धर्मेंद्र यादव समेत विभिन्न ग्राम प्रधान, समिति सदस्य और वालंटियर मौजूद रहे।