सकलडीहा तहसील के गेट पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, प्रयागराज में मारपीट में घायल अधिवक्ता की मौत पर नाराजगी
सुरक्षा की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करने की मांग
अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू की मौत से जुड़ा है मामला
चंदौली जिले के सकलडीहा स्थानीय तहसील गेट पर संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने शनिवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। अधिवक्ता प्रयागराज में मारपीट में घायल अधिवक्ता की मौत से नाराज थे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करने की मांग की।
आपको बता दें कि प्रयागराज के सलोरी इलाके में बृहस्पतिवार को अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू पर सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने जानलेवा हमला बोल दिया। रात में तीन गाड़ियों से आए हमलावरों ने अधिवक्ता की गंभीर रूप से पिटाई की। आरोप है कि राइफल के बट से सीने और सिर पर प्रहार किया गया। इससे अधिवक्ता का ब्रेन डेड हो गया। अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उनको लखनऊ के मेदांता हास्पिटल रेफर कर दिया। वह बच नहीं पाए और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने में मनोज कुमार पांडेय, उपेन्द्र नारायण सिंह, अंगद कुशवाहा, पंकज सिंह, उमाशंकर, अजय कुमार सिंह, पंकज यादव, संतोष सिंह, राजकुमार सिंह, नितिन तिवारी, सचिदानंद सिंह, श्रीकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।