पांचवें दिन जारी रहा कार्य बहिष्कार, एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी
सकलडीहा तहसील में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
गैंगस्टर का मुकदमा हटाने की मांग
रिहाई होने तक आंदोलन चलाने का ऐलान
देखिए इस प्रदर्शन का वीडियो
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील में अधिवक्ताओं ने एक बार फिर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और अपना विरोध प्रदर्शन जताते हुए अधिवक्ता के ऊपर से गैंगस्टर का मुकदमा हटाने की मांग की और कहा कि जब तक रिहाई नहीं होती है, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने चंदौली पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऐलान किया कि जब तक गैंगस्टर का मुकदमा वापस नहीं होता और अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय को रिहा नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। चाहे भले ही तहसील में आने वाले वादकारियों और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े।
आपको याद होगा कि 3 जून को धरहरा गांव के रहने वाले शैलेंद्र पांडेय को बलुआ और धानापुर पुलिस में एक संयुक्त कार्यवाही में मथेला नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था और उनके ऊपर आरोप लगाया गया था कि वह एक अस्पताल के संचालक से 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे।
साथ ही साथ इनके ऊपर गैंगस्टर का भी लगाया गया है, जिसको लेकर अधिवक्ताओं नाराजगी है। उनका कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर राजनीतिक दबाव में यह मुकदमा दर्ज किया है और अधिवक्ता को फर्जी तरह से फसाया जा रहा है। आज धरना प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं में डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष मनोज पांडेय, नितिन तिवारी, पंकज यादव, हजारी सिंह, अतुल तिवारी, अशोक यादव, अंगद सिंह, रमाशंकर, दीनानाथ मौर्य, श्रीकांत सिंह, संतोष सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।