अक्षत कलश यात्रा निकालकर भक्तों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
शोभा यात्रा शिव मंदिर से होते हुए पूरे चहनियां कस्बा, खण्डवारी होते हुए पुनः शिव मंदिर पर पहुंची। भ्रमण के दौरान लोगो ने छतों से पुष्प वर्षा किया। पूजित अक्षत शोभा यात्रा के बारे में मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि अनवरत संघर्षों एवं बलिदानों के उपरांत सत्य सनातन धर्म के प्रभु श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य दिव्य नव्य मन्दिर में 22 जनवरी को विराजमान होंगे, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
इसके लिए आम जनमानस को प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद स्वरूप पूजित अक्षत एवं राम मंदिर का चित्र 1 जनवरी से 15 जनवरी तक वितरित किया जायेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव पूजन तिवारी,उदय प्रताप सिंह,प्रमुख अरुण जायसवाल,अरबिंद पाण्डेय, अखिलेश अग्रहरी, राजेन्द्र पाण्डेय, गोपाल गुप्ता, आनन्द सिंह, अमन सिंह, सन्तोष विश्वकर्मा, रामदयाल साहनी इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन खण्ड कार्यवाहक मुकेश ने किया ।