शहीदों के सम्मान में युवाओं को आगे आना होगा, अजय सिंह के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा
 

आजादी के अमृत महोत्सव में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के सम्मान में कलश यात्रा निकाला जा रहा है। एकता अखंडता को समृद्ध बनाने के लिए सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी।
 

 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों की याद

शहीदों की स्मृति में इकट्ठी की जा रही है मिट्टी

धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह हुए शामिल


मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मंगलवार को कमालपुर कस्बा में धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व कस्बावासियों से मिलकर उनके घर से उनकी स्मृति में मिट्टी लिया गया। कलश यात्रा पुलिस चौकी से शुरु होकर पूरे बाजार का भ्रमण कर पंचायत भवन पर समाप्त हुआ।

धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि भारत देश को मजबूती देने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। तभी देश के महान क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि दिया जा सकता है। आजादी के अमृत महोत्सव में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के सम्मान में कलश यात्रा निकाला जा रहा है। एकता अखंडता को समृद्ध बनाने के लिए सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। अमृत वाटिका का निर्माण शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को याद करने के लिए किया जा रहा है।

देश की एकता व अखंडता बनाने के लिए शहीदों का सम्मान करना नितांत जरूरी है। देश के क्रांतिकारी वीरों को नमन कर हम भारतीय होने का जिम्मेदारी निभा सकते है। अंत में भाजपा कार्यकर्ताओ ने पंच प्रण लिया।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी,शंकर गुप्ता, शिवजी वर्मा, सुदामा जायसवाल,रितेश पांडेय, गणेश अग्रहरी, भरत रस्तोगी, विकास गुप्ता,शंभु अग्रहरी,दिलीप त्रिशूलिया आदि लोग रहे।