टडिया गांव में 8 लाख की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ उद्घाटन, ग्राम प्रधान ने किया शुभारंभ
 

चंदौली जिले के विकास खंड सकलडीहा के कैथा उर्फ़ टडिया गांव में लगभग आठ लाख रुपए के लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को ग्राम प्रधान उदय भान सिंह ने फीता काटकर किया। वही इसकी चाबी आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता यादव को सौंपा।

 
टडिया गांव में 8 लाख की लागत से बना आंगनबाड़ी 
ग्राम प्रधान ने किया केंद्र उद्घाटन


चंदौली जिले के विकास खंड सकलडीहा के कैथा उर्फ़ टडिया गांव में लगभग आठ लाख रुपए के लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को ग्राम प्रधान उदय भान सिंह ने फीता काटकर किया। वही इसकी चाबी आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता यादव को सौंपा।


बताते चलें कि शासन स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से कॉन्वेंट स्कूल के तर्ज पर विद्यालयों को चमकाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। वहां आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसी के तहत विकास खंड सकलडीहा के कैथा उर्फ टडिया गांव में लाखों रुपए लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है। इसका उद्घाटन मंगलवार को ग्राम प्रधान उदयभान सिंह ने फीता काटकर किया। वहीं इसकी चाभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सौंपकर नौनिहालों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं दी। इन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गरीब परिवार के नौनिहालों को ककहरा सीखने की प्रथम सीढ़ी मानी जाती है। 

इस मौके पर बीडीसी शशिकांत, आनंद कुमार, प्रधानाध्यापक दिलीप मौर्य, अजीत यादव, आलोक यादव, अनिल यादव, चंद्रजीत, राजकुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।