किसी खास बीमारी से हो रही जुड़ा हरधन गांव मे हुई दर्जनों पशुओं की मौत, नुकसान के बाद पहुंची डॉक्टर की टीम
जानवरों की मौत से परेशान हैं लोग
नाराज ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद पहुंची जाँच की टीम
अब हो पा रहा पशुओं का टीकाकरण
चंदौली जिले के चहनियां के जुड़ा हरधन गांव में बीमारी से दर्जन भर से अधिक पशुओं की मौत हुई हो गई है। जिसके कारण यहां के नाराज ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद पशु चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची। यहां टीम ने बीमारी से जूझ रहे पशुओं का टीकाकरण किया।
इस सम्बन्ध में पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस टीकाकरण से पशुओं को बचाया जा सकेगा। चहनियां के जुड़ा हरधन गांव में विगत एक माह से पशुओं में खुरपका-मुंहपकारोग से दर्जनो पशु बीमार चल रहे थे। जिसमें सोनू यादव, परशुराम सिंह, नगीना यादव, राधे प्रजापति, रामा सिंह आदि लोगों के दर्जन भर से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक पशु बीमार चल रहे हैं। कई बार सूचना देने के बाद भी टीकाकरण न करने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर चेतावनी दी। ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया।
पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पशु विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर टीकाकरण किया है।
चिकित्साधिकारी ने कहा कि गांव में पशुओं को रोगों से बचाने के लिये प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये पशु पालकों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे पशुओं की बीमारी फैल रही है।