चहनिया ब्लॉक की एएनएम को नहीं मिल रहा मानदेय, जिले के आला अधिकारी मौन
प्रभारी चिकित्साधिकारी मांग रहे हैं 4500 रुपए
किट खरीदने का जबरन बना रहे हैं दबाव
इसलिए रोक दिया है सबका वेतन
चंदौली जिले के चहनियां ब्लाक में कार्यरत एएनएम को मार्च से लेकर अभी तक मानदेय न मिलने से कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसर केवल बहानेबाजी कर रहे हैं।
विदित हो कि चहनियां ब्लाक में कार्यरत एएनएम का आरोप है कि चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर बीसीपीएम द्वारा सामान किट खरीदने के लिए 4500 रूपए की मांग की गई थी। ऐसा न करने पर मौजूद सभी कार्यरत एएनएम का मार्च से अब तक का वेतन रोक दिया गया है।
वहीं चहनिया ब्लॉक के एएनएम द्वारा ये भी आरोप लगाया गया है जब अनटाइड फंड और स्वच्छता समिति के रूप में जो पैसा सरकार द्वारा दिया जाता तो फिर हम अपने वेतन द्वारा क्यों किट सामग्री के मूल्य का भुगतान करें। अधिकारी जबरन पैसे वसूलने के लिए वेतन रोक दिया है। उनका कहना है कि जब तक 4500 रुपया देकर किट नहीं खरीदेंगी तब तक वेतन नहीं मिलेगा।
काम करने वाली एएनएम का कहना है कि वेतन पर ही बच्चों की पढाई-लिखाई, रूम का खर्च व रोजमर्रा की जरूरत की चीजें खरीदने का काम निर्भर है। पैसा न मिलने से घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। केन्द्र की सभी एएनएम परेशान हैं और जिले के बड़े अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रही हैं।
शिकायत करते हुए अपनी रखने वाली एएनएम में पूनम उपाध्याय, रेखा चौहान, सुनीता सिंह, सुनीता यादव, रचना श्रीवास्तव, रेखा पाण्डेय शामिल थीं।