टेबल फैन में उतरे करंट से विवाहिता की मौत, धानापुर के जगदीशपुर गांव में मचा कोहराम

घटना के समय अर्चना के पति अरविंद मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। घर पर अकेली अर्चना साफ-सफाई के दौरान बिजली के उपकरण की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
 

दिवाली से पहले की साफ-सफाई के चक्कर में चली गयी जान

टेबल फैन में उतर आया था बिजली का करंट

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दी लाश

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मंगलवार सुबह एक हृदय विदारक हादसा हो गया, जहां टेबल फैन में उतरे बिजली के करंट की चपेट में आने से एक विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। महिला घर में दिवाली से पहले की साफ-सफाई का काम कर रही थी, तभी यह घटना हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। मृतका की पहचान 27 वर्षीय अर्चना पत्नी अरविंद के रूप में हुई है। घटना के समय अर्चना के पति अरविंद मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। घर पर अकेली अर्चना साफ-सफाई के दौरान बिजली के उपकरण की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने तत्काल अर्चना को धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय भेज दिया।

मृतका अर्चना की शादी दस वर्ष पूर्व अरविंद से हुई थी। वह अपने पीछे ढाई वर्ष के बेटे अभिकुमार और 15 माह के बेटे आदर्श को छोड़ गई हैं। अर्चना मूल रूप से कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी गांव निवासी सुभाष राम की पुत्री थीं।

धानापुर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि जगदीशपुर गांव की एक महिला की टेबल फैन में करंट उतरने से मौत हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस दुखद घटना से पूरे जगदीशपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।