देखिए सकलहीहा पुलिस व CRPF फोर्स ने कैसे किया अपने इलाके में फ़्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही।
 

चुनाव के पहले फ्लैग मार्च करके माहौल बनाने की कोशिश

CRPF के साथ सड़क पर उतरी सकलडीहा पुलिस

चंदौली जिले में आज पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही।


आप को बता दें कि क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा मय पर्याप्त पुलिस बल व सीआरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही।

 इस दौरान आम जनमानस से कोविड-19 का पालन करते हुए निर्भीक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की जा रही। जनपद वासियों को बिना किसी भी प्रकार के भय/दबाव के निष्पक्ष मतदान एवं सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु लगातार यह कार्यवाही जारी रहेगा।