चंदौली में एक ऐसा है रामभक्त, 212 किमी पैदल यात्रा कर पहुंचेगा अयोध्या धाम      

धानापुर विकास खंड क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी अरविंद घर से 212 किमी पैदल यात्रा कर अयोध्या धाम पहुंचेंगे। बुधवार को हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन करने और महंत से आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने यात्रा की शुरुआत की है। 
 

 पैदल अयोध्या पहुंचेंगे अरिवंद यादव

अयोध्या धाम का पूजित अक्षत पाने के बाद लिया फैसला

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद लौटने का प्लान

 चंदौली जिले के धानापुर विकास खंड क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी अरविंद घर से 212 किमी पैदल यात्रा कर अयोध्या धाम पहुंचेंगे। बुधवार को हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन करने और महंत से आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने यात्रा की शुरुआत की है। 


बताते चले कि इसी सोमवार को कुछ लोग अयोध्या धाम का पूजित अक्षत और श्रीराम मंदिर की तस्वीर लेकर अरविंद के घर पहुंचे थे। जिसे पाने के बाद ही अरविंद ने पैदल यात्रा कर अयोध्या पहुंचने का संकल्प लिया। अरविंद की अभिलाषा है कि वह राम मंदिर में बतौर सेवादार कुछ दिन अपना योगदान देंगे। इसके बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां से घर के लिए लौटेंगे।


 अरविंद, सर्व प्रथम वह घर से रामगढ़ (चहनियां) स्थित सन्त कीनाराम आश्रम में पहुंचे। जहां दर्शन पूजन के बाद वे सैदपुर से आजमगढ़ होते हुए अयोध्या पहुंचेंगे।


वहीं अरविंद की मां आशा देवी ने बताया कि उनका पुत्र पिछले एक वर्ष से गांव के मंदिर पर जाकर प्रतिदिन हनुमान चालीसा का वाचन करता है। 

घर से अयोध्या जाते समय कैलाशपुरी के महंत बाबा भरत दास, ज्ञान द्विवेदी, गोपाल सिंह, रमेश सिंह,आदि अन्य ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर आशीवर्चन दिया।