ठेकेदार राहुल सिंह पर जानलेवा हमला, पीछा करके गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ा
सकलडीहा कोतवाली इलाके की घटना
हमला करने के 2 आरोपी हिरासत में
जानिए क्यों पीछा करके किया था ठेकेदार पर हमला
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा इलाके में कुछ युवकों ने एक ठेकेदार की गाड़ी पर हमला किया। साथ ही उसकी स्कॉर्पियो को लाठी डंडों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। बीचों-बीच सड़क पर हुयी इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं। वहीं इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनिहरा गांव निवासी राहुल सिंह ठेकेदारी का काम करते हैं। वह बीती रात सकलडीहा रेलवे स्टेशन की तरफ से सकलडीहा बाजार की ओर जा रहे थे। तभी पदुमनाथपुर गांव के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोकने का इशारा किया। अधिक रात होने की वजह से वह गाड़ी रोकने के बजाय आगे बढ़ गए। इसके बाद उन सभी युवकों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू किया।
बताया जा रहा है कि सकलडीहा बाजार में आते-आते सभी ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और लाठी डंडे से उनके उपर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही साथ राहुल सिंह के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गए।
इसके बाद पीड़ित राहुल सिंह ने इस मामले को सकलडीहा कोतवाली में जाकर कोतवाल संजय कुमार सिंह को बताया और घटना में शामिल लोगों के बार में बताया। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।