सकलडीहा इंटर कालेज के NCC कैडेट्स के द्वारा स्वच्छ मिशन के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
चंदौली जिले में आज 91 बटालियन मुगलसराय के समादेस अधिकारी पी के मिश्र के निर्देशन में सकलडीहा इंटर कालेज के एन सी सी कैडेट्स के द्वारा स्वच्छ मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाली गई ।
यह स्वछता जागरूकता रैली सकलडीहा इंटर कालेज से प्रारम्भ होकर सकलडीहा बाजार के कचहरी परिसर,सी ओ ऑफिस व थाना के तरफ से होते हुए सकलडीहा पोखरे पर पहुच कर स्वछता अभियान चलाकर साफ सफाई किया।
इस दौरान इस रैली के संचालक कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक कर रहे। ताकि विभिन्न रोगों से हो रहे परेशानी से लोग सावधान रहें। वर्तमान समय मे अधिकांश लोग बुखार से पीड़ित हो रहे ऐसे समय मे यह आवश्यक है कि हम सभी स्वच्छता के माध्यम से डेंगू जैसे बुखार से बच सके। रैली पुनः सकलडीहा इंटर कालेज पर आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर पी आई राकेस कुमार कैडेट अजय यादव, मधु कुमारी, प्रिया, अनिल कुमार, अंशिका कुमारी, अनुज, दिवाकर, सूरज, कामरान, अभिषेक यादव, नीतू यादव, दीपका सहित सैकड़ों की संख्या में कैडेट उपस्थित रहे। रैली का संचालन कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने किया।