सकलडीहा CHC पर सूर्यमुनि तिवारी ने गरीबों को बांटा गोल्डन कार्ड

 

सकलडीहा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गांव,गरीब और किसान के लिए पूरी तरह समर्पित है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। उक्त बातें सोमवार को भाजपा विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि सीएचसी सकलडीहा में आयोजित भारत आयुष्मान कार्ड वितरण के दौरान कही।


श्री तिवारी ने कहा सकलडीहा सीएचसी को जनपद के विकास पुरुष, सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय गोद लिये है। गोद लेते ही उन्होंने यहां पहुँचकर लाखो रुपये की सौगात दिया। जिसमे आरसीसी रोड, अस्पताल में हाल से लेकर सीएचसी में कई अत्याधुनिक व तकनीकी से लैस जाँच मशीनें व ब्लड बैंक सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं।केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर ही आज भारत आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण किया जा रहा हैं।इस कार्ड के तहत 5 लाख का इलाज मुक्त में किया जाएगा।

इस दौरान तारा देवी,वैशाली,सुशीला,पार्वती,सुशीला देवी,रमावती देवी,कपिलदेव यादव,घरभरन यादव,सूर्यमणि,बनारसी यादव,इंद्रावती सहित कुल 11 लोगो को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया।वही सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव ने गोल्डन कार्ड को गरीबो के लिए संजीवनी करार दिया।उनका कहना था कि इससे गरीब आदमी को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा, और न ही किसी से पैसा उधार लेना पड़ेगा। इस मौके डॉ. संजय यादव, रामसुंदर चौहान, नीरज सिंह, विजय गुप्ता,मोनू पांडेय सहित अन्य लोग रहे।