बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारी, आखिर कब तक बनेगी आने वाली ड़क
अधूरी सड़कें बनीं श्रद्धालुओं की परेशानी का कारण
निर्धारित समय बीतने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा
प्रशासनिक निर्देशों की उड़ रही धज्जियां
आप खुद देख लीजिए डीएम साहब
चंदौली जिले के प्रसिद्ध अघोराचार्य बाबा कीनाराम धाम, रामगढ़ तक पहुंचने वाले प्रमुख मार्गों का निर्माण कार्य अब भी अधूरा पड़ा हुआ है, जबकि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने स्वयं मठ का दौरा कर 15 जुलाई तक सभी निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए थे। बाबा कीनाराम जन्मोत्सव जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर से पहले इस तरह की लापरवाही ने प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गिट्टी फैला छोड़ दी गई सड़कें, सूचना बोर्ड तक नहीं
सबसे अधिक दिक्कत लक्ष्मणगढ़ से रामगढ़ वाया रईया मार्ग पर देखने को मिल रही है, जहां सड़क चौड़ीकरण के दौरान गिट्टी बीच सड़क पर फैला कर छोड़ दी गई है। नतीजा यह है कि श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कई चार पहिया वाहन रास्ते में फंस कर वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं।
इसके अलावा, न तो मार्ग के दोनों छोर पर किसी प्रकार का सूचना पट लगाया गया है, न ही कोई चेतावनी बोर्ड, जिससे यात्रियों को असुविधा और भ्रम का सामना करना पड़ रहा है।
प्रमुख मार्गों का हाल बेहाल
रामगढ़ मठ तक पहुंचने वाले अन्य मार्ग जैसे सराय रसूलपुर–रामगढ़ वाया बैराठ, गुरेरा–रामगढ़, नादी निधौरा–रामगढ़ और मारूफपुर–रामगढ़ मार्गों पर भी निर्माण कार्य अधूरा है। चौड़ीकरण का कार्य आधा-अधूरा पड़ा है, और जगह-जगह निर्माण सामग्री फैली हुई है।
आगामी जन्मोत्सव पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
अगले माह बाबा कीनाराम मठ में तीन दिवसीय जन्मोत्सव का आयोजन होना है। जिसमें चंदौली के अलावा बिहार, हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सावन और भाद्रपद माह के दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। लेकिन सड़कों की बदहाल स्थिति श्रद्धालुओं की श्रद्धा पर भारी पड़ती दिख रही है।
प्रशासनिक लापरवाही बनी चिंता का विषय
डीएम के स्पष्ट निर्देश के बावजूद जब 15 जुलाई तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया, तो यह न केवल लापरवाही है, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी है। लोक निर्माण विभाग और निर्माण एजेंसी की सुस्त कार्यशैली पर अब सवाल उठ रहे हैं।
जनता और श्रद्धालुओं की मांग है कि जन्मोत्सव से पहले सभी सड़कों का निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराया जाए, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा कर सकें।