एक दो दिन दिखावे के लिए चलता है अभियान, फिर धड़ल्ले से होती है ओवरलोडिंग  

सकलडीहा क्षेत्र में ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां ट्रैक्टर सैयदराजा की तरफ से बड़ी ट्रॉली में बालू भरकर नई बाजार पुलिस चौकी होते सकलडीहा, चहनिया से गाजीपुर के सैदपुर तक जा रहे हैं।
 

  नई बाजार पुलिस चौकी के सामने से दौड़ती हैं गाड़ियां

हर रोज गुजर रहे हैं ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर

खनन और पुलिस प्रशासन देखकर भी बना है अनजान

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां ट्रैक्टर सैयदराजा की तरफ से बड़ी ट्रॉली में बालू भरकर नई बाजार पुलिस चौकी होते सकलडीहा, चहनिया से गाजीपुर के सैदपुर तक जा रहे हैं। इस दौरान यहां बोगा युक्त ट्रैक्टर ग्रामीण लिंक मार्ग का प्रगोग कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं, लाखों रुपये के राजस्व को भी लंबा नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने इस अवैध कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।

बता दें कि बालू माफिया अधिक मुनाफा कमाने के लिए बड़ी ट्रैक्टर-ट्राली का प्रयोग बालू के खनन के लिए कर रहे हैं। जबकि ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कृषि कार्य के लिए होता है। उसका माफिया कमर्शियल उपयोग कर रहे हैं। इन ट्रैक्टरों से 200 फिट से 400 फिट बालू लादकर चालक सड़कों से गुजर रहे हैं। इन ट्रैक्टरों के चलने से ग्रामीण परेशान हैं। इस वजह से सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इनके लगातार चलने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार इन ट्रैक्टरों से राहगीरों की दबकर मौत तक हो गई है। जिससे नाराज लोग सड़क तक जाम किए हैं। इसके बाद भी अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। 

आपको बता दें कि यह अवैध कारोबार नई बाजार पुलिस चौकी के रास्ते किया जा रहा है। जो सकलडीहा होते हुए सैदपुर तक जा रहा है। यह सब देखकर भी पुलिस प्रशासन मौन है। 

ग्रामीण राजेश सिंह, संत, रमेश, शुभम, सन्नी राजभर ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। वहीं, एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि ऐसे ट्रैक्टरों पर जल्द अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।