बलुआ पुलिस ने 2 पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, 3 जानवर भी बरामद
पिकअप पर जानवर लेकर जा रहे थे तस्कर
बलुआ पुलिस ने दबोच कर भेजा जेल
2 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले की बलुआ पुलिस टीम द्वारा पिकप वाहन पर क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 3 राशि गोवंश को बरामद करते हुए 2 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसमें एक चंदौली जिले का तो दूसरा बिहार का रहने वाला है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गौ-तस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि एक मैजिक माल वाहन UP65 LT 9982 में गौतस्कर क्रूरतापूर्वक 03 राशि गोवंशो को लाद कर वध हेतु सैदपुर चहनियां के रास्ते होते बिहार ले जा रहे है।
इसी सूचना पर मजिदहा बाजार से 2 अभियुक्तों को पकड़ा गया। इसमें आशुतोष सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी सर्वानन्दपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली और आजाद शाह पुत्र अरमान शाह निवासी केवा थाना चैनपुर जिला कैमूर (भभुआ) बिहार को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान वाहन को चेक किया गया तो उसमें 3 राशि गोवंश क्रूरतापूर्वक बाँधे गये थे। इनको बरामद करके थाने लाया गया और कार्रवाई की गयी।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 263/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारक अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि गोवंश के विषय में कड़ाई से पूछने पर बताये कि साहब हम लोग वाराणसी व गाजीपुर में गांव-गांव घूमकर सस्ते दामों पर गोवंश खरीदकर पिकप वाहन उपरोक्त में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचते हैं। जिससे अच्छी खासी कमाई का पैसा मिल जाता है । प्राप्त पैसे से हम लोग जीवन यापन करते हैं ।
इस दौरान बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ल, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार सम्मलित रहे ।