बलुआ पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की ऑटो, एक्साइड बैटरी, रिंच और मोबाइल भी बरामद
चंदौली जिले के थाना बलुआ पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का 01 आटो , 01 एक्साइड बैटरी, 01 रिन्च व 03 मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में थानाध्यक्ष बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 137/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चंदौली से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.कृष्णानन्द गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता नि0 बंशीपुर थाना बलुआ 2.विकास राय पुत्र स्व0 गोवर्धन राय नि0 सर्वानन्दपुर थाना बलुआ 3.रामबाज राय पुत्र रामू राय नि0 बंशीपुर थाना बलुआ को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथी अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 आटो , 01 एक्साइड बैटरी, 01 रिन्च व 03 मोबाइल के साथ महुआरी मड़ई चौराहे वहद ग्राम महुआरी से बरामद करते हुए गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दे की 25 अगस्त को थाना स्थानीय पर वादी विजय कुमार यादव पुत्र स्व0 विक्रमादित्य यादव नि0 ग्राम अमिलाई थाना बलुआ द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वादी के कोबाटा ट्रैक्टर की बैटरी एक्साइट 12 वोल्ट को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 137/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत कर मुकदमा उपरोक्त के माल व अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उपनिरीक्षक धर्मदेव यादव, हेड कांस्टेबल शिवराज मौर्या, हेड कांस्टेबल रामकेश शास्त्री सम्मिलित रहे।