अवैध तमंचे व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, बलुआ पुलिस ने किया अरेस्ट
बलुआ पुलिस टीम द्वारा सोनबसरा स्थित संगम लान के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बलुआ पुलिस ने असलहे के साथ पकड़कर भेजा जेल
पहले भी रहा है कई अपराधों में शामिल
जानिए आकाश निषाद का आपराधिक रिकॉर्ड
चन्दौली जिले के बलुआ पुलिस टीम द्वारा सोनबसरा स्थित संगम लान के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा आकाश निषाद पुत्र राम प्रसाद निषाद ग्राम पुरा गणेश थाना बलुआ जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दे की इस अभियुक्त के पहले भी आपराधिक इतिहास रह चुके हैं। एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत बलुआ थाने पर पहले से ही इसके विरुद्ध 4 धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल बृजेश कुमार सरोज सम्मिलित रहे।