बलुआ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अपराधी को उसके घर से किया गिरफ्तार, गाज़ीपुर से पकड़ कर लायी पुलिस

चंदौली जिले मे गिरोह बनाकर पशु तस्करी करने वाले गैगेस्टर एक्ट के अपराधी को थाना बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
 

चंदौली जिले मे गिरोह बनाकर पशु तस्करी करने वाले गैगेस्टर एक्ट के अपराधी को थाना बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है । थाना बलुआ पुलिस द्वारा  धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्त को जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र व उप निरीक्षक राजकुमार मय हमराहियान के मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या -268/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र नन्दकिशोर सिंह निवासी ग्राम भीखम राय थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष  को दिनांक 07.01.2024 समय 05.55 बजे ग्राम भीखमराय थाना गहमर जिला गाजीपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

   
उपरोक्त अभियुक्त द्वारा गिरोह बनाकर चंदौली सहित अन्य सीमावर्ती जनपद व राज्यों में अवैध पशु तस्करी के कारोबार में संलिप्त थे। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अभिषेक सिंह पुत्र नन्दकिशोर सिंह नि0 ग्राम भीखम राय थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष।


आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1.    मु0अ0सं0 249/23 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 उ0प्र0 व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.    मु0अ0सं0 268/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 थाना बलुआ जनपद चन्दौली।


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल प्रदीप सिंह थाना, कांस्टेबल शिशिर यादव, कांस्टेबल विशाल यादव सम्मलित रहे ।