आखिरकार बलुआ पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, घर में घुसकर की थी चोरी
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 111/24 धारा 305ए बीएनएस के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि वादिनी द्वारा थाना बलुआ जनपद चन्दौली पर तहरीर दिया गया कि उसके घर में से 13000 रूपये , एक पीली धातु का कानफूल , एक सफेद धातु का पायल अभियुक्त सतीश राय पुत्र राजेन्द्र राय निवासी ग्राम सिवाने थाना बलुआ जनपद चन्दौली द्वारा चोरी किया गया। थाना स्थानीय द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 111/24 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई।
अभियुक्त से पूछताछ विवरण
अभियुक्त सतीश राय पुत्र राजेन्द्र राय निवासी ग्राम सिवाने थाना बलुआ जनपद चन्दौली ने पूछताछ में बताया कि वह दिनांक 26.07.2024 को समय 16.00 बजे वादिनी के घर में से 13000 रूपये , एक पीली धातु का कानफूल , एक सफेद धातु का पायल चोरी किया था। जिसमें से एक पीली धातु का कानफूल , एक सफेद धातु का पायल को नकली समझ कर गंगा नदी में फेक दिया तथा 13000 रूपये में 5000 रूपये बचे हैं तथा शेष पैसे खर्च हो गये।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल चंदन साह सम्मिलित रहे।