बलुआ पुलिस ने पकड़े 2 वारण्टी, कोर्ट में पेश करके भेजा जेल 

थाना बलुआ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  
 

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु व वारटियों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत किये गये गैर जमानतीय अधिपत्रों का निष्पादन करते हुए थानाध्यक्ष बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शम्भूनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय रामचन्दर यादव निवासी जूड़ा थाना बलुआ जनपद चंदौली को 476/24 धारा 128 सीआरपीसी के तहत न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही बृजमोहन पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम प्रभुपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली को सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद सं0- 709/22 धारा 128 सीआरपीसी के तहत न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, उप निरीक्षक धर्मदेव यादव, हेड कांस्टेबल विजयशंकर, कांस्टेबल मिश्रा अशोक कुमार सम्मलित रहे।