बलुआ पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चन्दौली जिले के थाना बलुआ जनपद-चन्दौली पुलिस द्वारा 01 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में व विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-
1. महेन्द्र सिंह यादव पुत्र सारनाथ सिंह यादव निवासी कैलावर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित वाद सं0 49/11 अ0सं0 197/07 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल फारुख सम्मलित रहे।