बलुआ पुलिस ने दो पिकअप वाहन सहित 9 गोवंश को किया बरामद, साथ में दो अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर भी गिरफ्तार
चंदौली जिले की बलुआ पुलिस टीम को लक्ष्मणगढ़ मोड के पास टेढी पुलिया ग्राम सराय के पास से चेकिंग के दौरान एक सफलता प्राप्त हुई। थाना बलुआ पुलिस द्वारा 02 पिकअप वाहन में लादकर ले जाए जा रहे 09 राशि गोवंशों की बरामदगी करते हुए शातिर गिरोह के 02 अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों गौ-तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना बलुआ पुलिस द्वारा लक्ष्मणगढ़ मोड के पास टेढी पुलिस ग्राम सराय के पास से 02 पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु परिवहन किये जा रहे 09 राशि गोवंशों के साथ के 02 शातिर गौ-तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
आपको बता दें कि थानाध्यक्ष बलुआ अशोक कुमार मिश्रा मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि दो पिकअप में कुछ गोवंशो को क्रूरतापूर्वक लादकर चौबेपुर वाराणसी की तरफ से बलुआ पुल के रास्ते आ रहे है। जिन्हें वध हेतु चन्दौली के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जा रहे जा है। इस सूचना पर थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा लक्ष्णणगढं मोड के पास टेढी पुलिस पर आ रही दोनों पिकअप वाहन संख्या UP65KT7612 तथा दूसरी पिकअप वाहन संख्या UP65PT3472 को घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया। पुलिस कब्जे में लिए गये दोनो वाहनो से 09 राशि गोवंश के साथ 02 शातिर पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बलुआ पर मुकदमा अपराध संख्या 131/2024 धारा 3/5/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.अखिलेश यादव उर्फ राजू पुत्र जयनाथ यादव निवासी ग्राम चिटको थाना चन्दवक जनपद जौनपुर
2. दिवाकर कनौजिया पुत्र स्व0 बाबू नाथ कनौजिया निवासी सिस्टी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक शैलेश कुमार यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप निरीक्षक रामबिहारी सिंह, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल रामजी पाण्डेय सम्मलित रहे।