पुलिस बोली- नशे में कार का ड्राइवर, पोस्टमार्टम से होगा कंफर्म, परिजनों को दी गयी जानकारी
 

बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी गांव के समीप बिना रेलिंग की पुलिया से रविवार के तड़के कार चालक बारात से अपने रिश्तेदारी में जा रहा था, तभी बिना रेलिंग की पुलिया से असंतुलित होकर गाड़ी नहर में गिर गई।
 

बिना रेलिंग के पुलिया से नहर में पलटी गाड़ी

बारात से लौटकर जाते समय हुई दर्दनाक मौत

बलुआ पुलिस मामले में कर रही है कार्रवाई 

 

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी गांव के समीप बिना रेलिंग की पुलिया से रविवार के तड़के कार चालक बारात से अपने रिश्तेदारी में जा रहा था, तभी बिना रेलिंग की पुलिया से असंतुलित होकर गाड़ी नहर में गिर गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से  क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठा ड्राइवर भी लहूलुहान हालत में फंस गया।

इस दुर्घटना की जानकारी कुछ देर के बाद जब लोग उस रास्ते से जाने लगे तब हुई, जिसकी जानकारी तत्काल बलुआ थाना अध्यक्ष को दी गई। थानाध्यक्ष तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और किसी तरह जेसीबी मंगा कर गाड़ी को बाहर निकलवाए उसके बाद गाड़ी के अंदर से दरवाजा तोड़कर चालक को बाहर निकलवाया गया।बाहर निकालने के पहले ही चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी।चालक की पहचान हवलदार कुमार ग्राम सभा बरठी निवासी के रूप में हुई।

गाड़ी बड़वलडीह ग्राम सभा के वीरेंद्र यादव की बताई गई है। मौत की सूचना के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष बलुआ विनोद मिश्रा ने बताया कि तड़के एक कार चालक कार लेकर बलुआ की तरफ से कैथी की तरफ जा रहा था कि वह बिना रेलिंग की पुलिया से नीचे नहर में गिर गया। सूचना के बाद पहुंचकर उसको किसी तरह निकलवाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को मोर्चरी हाउस जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। चालक अत्यधिक नशे में था तो उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है।