बलुआ इलाके में गांव में गंगा किनारे मिली लाश, पुलिस अभी तक नहीं कर सकी शिनाख्त
चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित टाण्डा खुर्द गांव में मंगलवार रात गंगा किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बलुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने मृतक का हुलिया (उम्र लगभग 35 वर्ष, दोहरा जिस्म, गोरा रंग) जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस शव के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे पुलिस को सूचित करें।
गंगा में उतराता शव मिलने से सनसनी
बलुआ पुलिस ने जारी किया हुलिया
आसपास के लोगों से की शिनाख्त की अपील
पुलिस ने शुरू की गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत टाण्डा खुर्द गांव में मंगलवार की देर रात गंगा नदी के किनारे एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गंगा किनारे गए कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले पानी में उतराते हुए शव को देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल बलुआ पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बलुआ थानाध्यक्ष (एसओ) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयासों में जुट गए हैं।
पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास
घटनास्थल पर पहुँचे बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि शव अभी अज्ञात है और उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के कई थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच-पड़ताल की जा रही है। शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया है।
एसओ अतुल कुमार ने शव का विस्तृत हुलिया जारी किया है ताकि आम जनता की मदद से उसकी पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष प्रतीत होती है। शारीरिक बनावट दोहरा जिस्म है, और उसकी लंबाई करीब 5 फीट 8 इंच है। मृतक का रंग गोरा है, चेहरे पर हल्की दाढ़ी है और सिर पर हल्के बाल हैं। शव ने नीली टी शर्ट और ग्रे पैंट पहना हुआ है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं हैं।
एसओ ने जनता से की अपील
बलुआ एसओ अतुल कुमार ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस अज्ञात शव के बारे में कोई भी जानकारी हो या कोई व्यक्ति इन हुलिये से मिलता-जुलता लापता हो, तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें।
सूचना देने हेतु संपर्क:
बलुआ एसओ अतुल कुमार का सीयूजी नम्बर: 9454403180
पुलिस का मानना है कि त्वरित सूचना मिलने से शव की पहचान हो सकेगी और आगे की कानूनी कार्रवाई में मदद मिलेगी। इस घटना के बाद से टाण्डा खुर्द गांव और आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृत्यु कैसे हुई और शव गंगा में कहाँ से आया।