BDC ने चहनिया BDO को सौंपा ज्ञापन, कई मांगों पर ध्यान देने की मांग
मनरेगा के कार्यो में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भी हो भागीदारी
सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य हो गये है लामबंद
चंदौली जिले में चहनियां क्षेत्र में मनरेगा के कार्यो में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भी भागीदारी हो इसके लिए चहनियां ब्लाक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य लामबंद हो गये है और जिलाध्यक्ष बंशी धर निषाद के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक बैठक कर विचार विमर्श करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं।
पत्रक देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि प्रशासन द्वारा दो वर्ष से अधिक से आये शासनादेशों का लागू न होना हास्यपद है । जिसके कारण बीडीसीयो को अपने अधिकारों से वंचित रखना माननीयों का लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की अवहेलना से हमारा अपमान हो रहा है ।
मनरेगा के कार्यो में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भी कार्य योजनाएं स्वीकृत होनी चाहिए । विकास कार्य पंचम व पन्द्रहवें वित्त एमएलसी निधि से कार्य मिले । प्रतिवर्ष क्षेत्र पंचायत की कम से कम 6 खुली बैठक करायी जाय । मूल बीडीसी के परिवार को अन्य जनप्रीतिनिधि की भांति जल्द से जल्द 3 लाख बीमा राशि दी जाय । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जन आरोग्य समिति के हेल्थ व वेलनेस सेंटर का अध्यक्ष प्राथमिकता में बीडीसी को बनाया जाय । बीडीसी को क्षेत्र पंचायत की सभी कार्य योजनाओं की जानकारी दी जाय और उन्हें जनता तक पहुचाने व क्षेत्र के विकास में सहभागी बनाया जाय । ग्राम सचिवालय में ऑफिस दिया जाय ।
हम जन प्रतिनिधि विश्वास दिलाते है कि गांव ,क्षेत्र ,राज्य व विकसित राष्ट्र निर्माण में ईमानदारी ,निष्ठा,कर्मठता से सहयोग करे । उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी दिब्या ओझा ने पत्रक को मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुचाने का आश्वाशन दिया ।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष आनन्द सिंह, नरेंद्र कुमार गुप्ता, रविकांत चौहान ,संजय चौरसिया, प्रेम नारायण राय, विकास कुमार, हजारी निषाद, छोटे लाल, प्रमोद यादव, रमाकांत, शैलेन्द्र सिंह, राधिका देवी, संजय राम, देवेंद्र, सतीश आदि उपस्थित थे ।