बिहार की टीम ने रामगढ़ को हराकर जीती चंदौली जिले में फुटबॉल की प्रतियोगिता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के चहनियॉ विकास खण्ड के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कालेज के क्रीडा स्थल पर बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में 12 दिवसीय फुटबाल मैच के अन्तिम दिन रामगढ़ व करारी बिहार के बीच फाइनल हुआ । इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने फुटबाल मारकर खेल प्रारम्भ कराया । जिसमे करारी बिहार की
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के चहनियॉ विकास खण्ड के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कालेज के क्रीडा स्थल पर बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में 12 दिवसीय फुटबाल मैच के अन्तिम दिन रामगढ़ व करारी बिहार के बीच फाइनल हुआ । इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने फुटबाल मारकर खेल प्रारम्भ कराया । जिसमे करारी बिहार की टीम चार एक से विजेता रही तथा उपविजेता रामगढ बना ।


इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी सन्तोष सिंह ने कहा कि फुटबाल मैच दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है । यहाँ खिलाड़ियों का खेल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खिलाड़ी कि खिलाड़ी की भारत मे कमी नही है इनका लक्ष्य निर्धारित करना इनके भविष्य के साथ नाइंसाफी होगी मेरी कामना है कि ए नेशनल व इण्टरनेशनल फुटबाल के खिलडी प्रतिभाग करे । खेल में हार जीत तो लगा रहता । हारने वाला खिलाड़ी जितने वाले खिलाड़ी से चंद कदम ही पीछे रहते है । उन्होंने कहा कि इस हार को जीत में परिवर्तित करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है । बच्चे देश के भविष्य है । इनको आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई व खेलकूद जरूरी है । आज के महंगाई के जमाने मे ऐसे बहुत बच्चे गरीबी के चलते नही पढ़ पाते है । ऐसे बच्चे को यदि पढ़ाई धन आडे आता है तो हमारा दरवाजा हमेशा खुला है ।

इस दौरान ओमप्रकाश यादव, अभय कुमार यादव, बब्बू सिंह, बिनय सिंह, दीपक जायसवाल,आलोक सिंह, जय अमीत सिहं राकेश सिहं सिरी सिहं छोटू गुप्ता मुकेश साहनी विकास गुप्ता सिंह, दीपक साहनी,रोशन सिंह, प्रदीप गुप्ता, संदीप बरनवाल, दीपू सिंह,अनूप यादव,गौरव सिंह, अश्विनी सिंह आदि लोग मौजूद थे ।