परीक्षा दिलाने आये युवक की बाइक चोरी, मारूफपुर पुलिस चौकी पर दी तहरीर
बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत मारूफपुर में जटाधारी इंटर कालेज के पास से बाइक की लाकर तोड़कर बाइक चोरी हो गयी है ।
Updated: Mar 5, 2024, 18:50 IST
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत मारूफपुर में जटाधारी इंटर कालेज के पास से बाइक की लाकर तोड़कर बाइक चोरी हो गयी है ।
आपको बता दे कि पूरा गणेश के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार अपने बच्चो को परीक्षा दिलाने जटाधारी इंटर कालेज आया था। बच्चो को छोडकर कुछ दूर पर स्प्लेंडर गाड़ी को लॉक कर शैलेन्द्र कुमार हट गया था । परीक्षा केंद्र से दूर होने के कारण गाड़ी से ध्यान हटने पर चोर बाइक का लाकर तोड़कर गाड़ी चुरा ले गए । काफी इधर उधर खोजने के बाद युवक ने मारूफपुर पुलिस चौकी पर तहरीर दिया ।