भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया, ग्रामीणों को दिलायी गयी मतदान के लिए शपथ
सेवड़ी हुदहुदीपुर में भाजपा स्थापना दिवस
पार्टी का झंडा लेकर लोगों में भरा गया जोश
डबल इंजन की सरकार की तारीफ
शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों ने ली शपथ
चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक में भाजपा के स्थापना दिवस पर सेवड़ी हुदहुदीपुर में ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक जसवंत सिंह के आवास पर बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाया गया। वहीं पार्टी के प्रत्याशी को अधिक मतों से विजय दिलाने व शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्रामीणों ने शपथ ली। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर जमकर जय श्रीराम के नारे लगाये।
इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जब से केंद्र व प्रदेश में आयी है। हर तरफ विकास हुआ है । इस गांव को ही ले लीजिए, कई वर्षों के बाद गांव की तस्वीर शहरी मॉडल जैसा दिख रही है। ये भाजपा सरकार की देन है। पूर्व प्रधानाध्यापक जसवंत सिंह ने कहा कि देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर ले जाने प्रधानमंत्री वो कर दिखाया जो आज तक किसी भी सरकार ने सम्भव नहीं था। अपने कार्यों से यह साबित कर दिया है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सरकार ने बहुत से कार्य किये हैं। इसलिए जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है, जिससे अबकी बार 400 के पार के नारे के साथ भाजपा सरकार बनाने जा रही है। यह नारा पूर्ण रूप से धरातल पर साकार होगा और एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।
इस दौरान कृष्ण कुमार सिंह, अमन सिंह, महेश सिंह, राजीव सिंह, राजन सिंह, दीनबंधु सिंह, रामअवतार सिंह, जितेंद्र सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।