किसानों को सांत्वना देने गांव में पहुंचे सूर्यमुनी तिवारी, बोले- जल्द मिलेगी सरकारी मदद
गेंहू की खड़ी फसल में शार्ट सर्किट से जली
गंजबसनी गांव के निवासी आधे दर्जन किसानों का नुकसान
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिया मदद का भरोसा
आज आगजनी से पीड़ित किसानों से भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी तिवारी ने मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके सभी को भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं के प्रति संवेदनशील है, जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं सरकार पूरी तत्तपरता ईमानदारी से पीड़ित परिजनों के मदद का काम कर रही है। हम सब पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव मदद करेंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि इस घटना में जो भी लाभ परिजनों को मिलने वाला हैं, उसके लिए जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। इसमें देरी नहीं होगी, बल्कि जल्द से जल्द मदद सरकारी अफसरों के हाथों मिलेगी।
इस मौके पर निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, साहब मिश्रा, रामजी मिश्रा, अरुण मिश्रा, जय करण मिश्रा , संतोष कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, सूरज पाण्डेय, दया राम, बुद्धू राम, मुन्ना राम सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।