उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की तैयारी, पूरी शुचिता व पारदर्शिता से होगी परीक्षा  
 

सभी एक मीटिंग संपन्न कराने के साथ साथ परीक्षा से संबंधित समस्त सावधानियां, क्रियाकलाप, तथा निर्देश पुस्तिका के क्रम में समस्त आवश्यक निर्देशों की ब्रीफिंग की गया।
 


सकलडीहा पीजी कॉलेज में बना है केन्द्र

तैयारी के लिए ब्रीफिंग और मीटिंग का आयोजन

बताए गए नियम और निर्देश

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर ब्रीफिंग की गयी।  इस दौरान कालेज के अध्यापकों के साथ साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्र व्यवस्थापक प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने सभी को परीक्षा से संबंधित जानकारियों को विस्तार से समझाया ताकि उस दिन कोई गड़बड़ी न हो।

आज दिनांक 21 अगस्त 2024 प्रातः 10:00 बजे परीक्षा केंद्र 29009 सकलडीहा पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 लिखित परीक्षा हेतु ब्रीफिंग एवं रिहर्सल कार्य संपूर्ण किया गया, जिसमें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार अमित,  प्रतिनिधि कार्यालय संस्था परीक्षा संचालन जयप्रकाश गौतम, केंद्र पुलिस प्रभारी आरके तिवारी, सुरेंद्र कुमार सिंह केंद्र व्यवस्थापक,  आंतरिक प्राध्यापक कर्मचारी एवं जिला द्वारा नामित वह कक्ष निरीक्षक शामिल थे।

बताया जा रहा है कि सभी एक मीटिंग संपन्न कराने के साथ साथ परीक्षा से संबंधित समस्त सावधानियां, क्रियाकलाप, तथा निर्देश पुस्तिका के क्रम में समस्त आवश्यक निर्देशों की ब्रीफिंग की गया। केंद्र व्यवस्थापक प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने सभी को विस्तार से जानकारी दी।