होली के दिन पटाखों से लगी थी आग, पीड़ित परिवार की मदद के लिए पहुंचे प्रत्याशी
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बसपा के लोकसभा प्रत्याशी
प्रशासन से की मुआवजा की मांग
खाद्य सामग्री जलकर खाक
चंदौली जिले के चहनिया थाना क्षेत्र के मजिदहा गांव में आगजनी की घटना से पीड़ित एक परिवार से मिलने पहुंचे। बहुजन समाज पार्टी चंदौली के लोकसभा प्रत्याशी सतेंद्र मौर्य उन्होंने ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग किया।
बताते चलें कि मजिदहा गांव में विधवा लक्ष्मीना देवी की मड़ई में आग लगने से घर गृहस्थी का पूरा सामान खाक हो गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही बसपा नेता सतेंद्र मौर्या ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और प्रशासन से मुवावजा देने की मांग किया।
बातचीत में बसपा प्रत्याशी सतेंद्र मौर्या ने बताया कि बीते सोमवार को होली के दिन मजिदहा में आग लगने कि घटना से खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गयी थी। उसके साथ एक मवेशी भी आग में झुलस गई थी। पीड़ित परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं ।
इस सम्बंध में जिला प्रशासन के द्वारा कोई मदद नहीं किये जाने से परिवार पर जीविकोपार्जन पर ग्रहण का संकट छा गया है। वहीं पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से आवास व आर्थिक मदद की मांग की गई है।
इस सम्बंध में पीड़ित विधवा लक्ष्मीना देवी ने बताया कि सोमवार को होली के दिन बगल के बच्चे पटाखा छोड़ रहे थे, जिसकी चिंगारी से मड़ई में आग लगी गया था, जिससे मेरा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हों गया। झोपड़ी में बँधी हुई मवेशी भी जल गयी है। ग्रामीणों की मदद से तिरपाल लगाकर रहने को विवश हूँ, मेरे पास राशन न होने से भोजन के भी संकट से गुजर रही हूँ ।
श्यामसुंदर विश्वकर्मा, राजेश भारती दीपू मौर्या, इंद्रजीत मौर्या सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराकर मुआवजे की मांग की है।