CCTV में कैद हुए भैंस की चोरी करने वाले चोर, अब खोज रही है सकलडीहा पुलिस
आधी रात को घर से बंधी भैंस ही उठा ले गए चोर
CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
साथ ही साथ बाइक से पीछा करते देखे गए चोर
अब तक नहीं दर्ज नहीं हुआ है चोरी का मुकदमा
चोरी की वारदात से गांव में दहशत
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेंदुई गांव में भैंस चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मंगलवार आधी रात को चंद्रमा चौहान के घर के बाहर बंधी भैंस को दो अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक चोर भैंस को आगे-आगे ले जाता दिख रहा है और दूसरा पीछे से बाइक से उसका पीछा कर रहा है।
आपको बता दें कि घटना के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर भैंस को खोलकर चुपचाप लेकर भाग निकले। जब सुबह परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने भैंस को गायब पाया। इसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो चोरी की पूरी घटना सामने आ गई।
भुक्तभोगी चंद्रमा चौहान ने बताया कि हाल ही में एक ग्राहक भैंस खरीदने आया था और ₹1.20 लाख रुपये देने को तैयार था। इससे लगता है कि चोरों को भैंस की कीमत और लोकेशन की पहले से जानकारी हो सकती है। उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पशुपालक रात्रि में अपने जानवरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।