स्नेहा की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग, कमालपुर में निकला गया कैंडल मार्च
 

बनारस में उत्तर प्रदेश के वराणसी के भेलुपूर थाना क्षेत्र मे स्थित रामेश्वर गर्ल हास्टल मे अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई संदिग्ध हालत में बरामद हुई थी।
 

रामलीला मैदान से पुलिस चौकी तक युवा संघर्ष मोर्चा का कैंडल मार्च

हत्या की सीबीआई जाँच कराने की मांग

दोषियों को फांसी की देने की भी माँग

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे के पास स्थित रामलीला मैदान से पुलिस चौकी तक युवा संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान मे स्नेहा सिंह को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला, जिसमें वक्ताओं ने वाराणसी के भेलुपुर में हत्या की सीबीआई जाँच कराकर दोषियों को फांसी की माँग की गयी।

वहीं इस घटना की आवाज उठाने पर समाजवादी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका पर मुकदमा दर्ज किये जाने का विरोध किया गया। लोगों ने कहा कि ये मुकदमा वापस होना चाहिए और हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की गयी।

बताया जा रहा है कि सासाराम के नगर थाना के तकिया मोहल्ले की रहने वाली 17 वर्षीय इंटर की छात्रा स्नेहा सिंह नीट की तैयारी कर रही थी। बनारस में उत्तर प्रदेश के वराणसी के भेलुपूर थाना क्षेत्र मे स्थित रामेश्वर गर्ल हास्टल मे अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई संदिग्ध हालत में बरामद हुई थी। स्नेहा के मौत के बाद पूरे इलाके में आक्रोश देखा जा रहा है।

इस मामले में जन अधिकार पार्टी प्रदेश महासचिव इंदु मेहता ने कहा कि स्नेहा के मौत की सीबीआई जाँच करायी जानी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाने चाहिए। कन्हैया सिंह कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मे बिटिया सुरक्षित नहीं हैं। योगी जी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा फेल हो गया है। वहीं राम भवन समाजवादी नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे जंगल राज कायम है। जब देश के प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र मे बिटिया सुरक्षित नहीं है, तो देशभर का क्या हाल होगा।

जन अधिकार पार्टी युवा जिला अध्यक्ष प्रदुम सिंह ने कहा कि स्नेहा को इंसाफ मिलना चाहिए और दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए, ताकि ऐसा दुस्साहस कोई दुबारा न करे।  साथ ही स्नेहा सिंह को न्याय मिल सके।

इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस नेता प्रमोद रस्तोगी,  पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रमेश चन्द्र मौर्य, धर्मेंद्र पाल, राकेश सिंह, धर्मराज मौर्य, शशिकांत, बसंत मौर्य, सुधार, मुकेश इत्यादि लोग उपस्थित थे।