मोटर साइकिल सवार को बचाने में दीवार से भिड़ी कार, बाल-बाल बचे सेंट जोसफ स्कूल के प्रिंसिपल
अचानक इनायतपुर गांव की गली से एक मोटर साइकिल सवार सड़क पार करने लगा। कहा जा रहा है कि मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार सड़क किनारे दीवार से टकरा गयीं।
May 4, 2025, 14:34 IST
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में शनिवार की रात्रि ग्यारह बजे के करीब सेंट जोसफ स्कूल के प्रिंसिपल नेलशन कवि वाराणसी निमंत्रण करके आ रहे थे। तभी अचानक इनायतपुर गांव की गली से एक मोटर साइकिल सवार सड़क पार करने लगा। कहा जा रहा है कि मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार सड़क किनारे दीवार से टकरा गयीं।
इस घटना में सेंट जोसफ स्कूल के प्रिंसिपल की कार तों क्षतिग्रस्त हो गयी, परन्तु कार चालक एवं कार मे बैठे प्रिंसिपल नेलशन कवि बाल बाल बच गये। एक्सीडेट के बाद मौके पर दीवार गिरने की आवाज से ग्रामीण इकठ्ठे हो गये।
इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज सतीश प्रकाश ने नुकसान हुए ग्रामीण की भरपाई करायी और क्षतिग्रस्त कार को ट्रैक्टर से खींचवाकर गैरेज भिजवा दिया, जिससे मामला वहीं रफा दफा हो गया।