आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में 8 कार्यकर्तियों पर एक्शन, निरीक्षण में मिलीं थीं गायब 
 

सकलडीहा ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी अवधेश सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के 14 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आठ केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां अनुपस्थित मिलीं।
 

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने की थी चेकिंग

अवधेश सिंह पंडित ने की कार्रवाई

एक दिन का काटा जाएगा मानदेय

 

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी अवधेश सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के 14 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आठ केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां अनुपस्थित मिलीं। इसके बाद उन्होंने सबके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए एक दिन का मानदेय काटने का फरमान सुना दिया। 

 बताते चलें कि बाल विकास परियोजना अधिकारी अवधेश सिंह पंडित ने सकलडीहा क्षेत्र के फेसुड़ा, दिवाकरपुर, भोजापुर और चतुर्भजपुर के ग्राम पंचायतों से जुड़े 14 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें भोजपुर से दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, बरंगा में एक, दिवाकरपुर में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और फेसुड़ा में चार केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां अनुपस्थित मिलीं।


इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी अवधेश सिंह ने कुल 8 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अनुपस्थित होने पर एक दिन का मानदेय काटनेके लिए विभागीय लोगों को निर्देशित कर दिया। 


इस संबंध में सीडीपीओ अवधेश सिंह पंडित ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ठीक तरीके से होना चाहिए। मंगलवार को जब औचक जांच की गई तो इसमें 8 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां अनुपस्थित मिलीं हैं। सबके खिलाफ कार्रवाई भी की गयी है। उन्होंने कहा जो भी अपना कार्य ठीक से नहीं करेगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।