एक तरफ सड़क पर काम नहीं हुआ पूरा, दूसरी तरफ की सड़क की भी हो गई खुदाई, लोग हो रहे हैं परेशान
अगर ऐसे चलेगा काम तो रोज होगी घटनाएं
हाईवे के लिए एक तरफ के सड़क पर काम पूरा हुए बगैर दूसरे तरफ के सड़क की भी कर दी गई खुदाई
चंदौली जिले के चहनिया कस्बे में हाईवे के लिए एक तरफ खोदी गई सड़क पर गिट्टी भरे बिना दूसरी तरफ की पटरी भी खोद दी गई है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रोज जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि चंदौली से चहनियां तक हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। चहनियां कस्बे में पीडीडीयू नगर तिराहे तक एक तरफ पटरी को खोदने के बाद काम पूरा नहीं किया गया। इसी बीच अब दूसरी तरफ की पटरी भी खोद दी गई है। इससे यातायात बाधित हो रहा है और लोगों को जाम से भी जूझना पड़ रहा है।
यही नहीं, कस्बे के लोगों को घर से बाहर निकलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों तक ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे, जिससे कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, गहरे गड्ढे और जगह- जगह गिट्टी के ढेर लगे होने से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।
आपको बता दें कि रविवार को मथेला में बाइक फिसलने से वाहन की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गई थी।