बीडीसी सदस्यों पर बढ़ने लगा है खतरा, रामकिशुन यादव ने की डीएम-एसपी से बात
चहनिया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला
बीडीसी को खेमे में लाने के लिए बना रहे दबाव
मुकेश खरवार की शिकायत पर भी नहीं हुआ एक्शन
चंदौली जिले के बलुआ क्षेत्र के पपौरा गांव में हलफनामा पर हस्ताक्षर करने से मना करने क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश खरवार की जिला पंचायत सदस्य ने पिटाई कर दी थी। इस मामले में पूर्व सांसद रामकिशुन ने बीडीसी सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। शुक्रवार को उन्होंने डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी डॉ. अनिल कुमार से वार्ता की और चहनिया ब्लाक के सदस्यों को सुरक्षा देने का आग्रह किया।
पूर्व सांसद ने कहा कि चहनिया ब्लॉक में आपसी खींचतान को लेकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मुकेश खरवार सहित काफी संख्या में बीडीसी सदस्यों ने डीएम को पत्र सौंपा था। अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होने पर पीडीए बीडीसी सदस्यों को मारा पीटा जा रहा है। सत्तापक्ष से जुड़े लोग मनमानी कर रहे हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि गुरुवार को पपौरा निवासी बीडीसी सदस्य मुकेश खरवार मंदिर गए थे। इस दौरान एक जिला पंचायत सदस्य अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा। उसने अपने पक्ष में हलफनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए उनके ऊपर दबाव बनाया। उन्हें जबरन ले जाया जाने लगा। विरोध करने पर जिला पंचायत सदस्य ने उनकी पिटाई कर दी।
पीड़ित बीडीसी ने अन्य सदस्यों के साथ बलुआ थाने में शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व सांसद रामकिशुन ने डीएम और एसपी से फोन पर बात कर सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि डीएम व एसपी ने सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है।