बाजार में रोड व नाली की ढलाई करवा दीजिए डीएम साहब, नहीं तो रोएंगे चहनिया बाजार के लोग
 

चौराहे से सकलडीहा मार्ग पर नाली इस कदर ऊंचा कर दिया गया है कि लोगों को सीढ़ी लगाकर घरों में घुसना पड़ रहा है। कस्बा में कुछ जगहों पर ही नाली नीचे है।
 



सड़क व नाली न बनने से बाजार के लोग परेशान

बरसात से पूर्व नहीं होगी नाली की ढलाई तो बाजार में भरेगा पानी

चहनियां कस्बा में दो माह से गिट्टी डालकर छोड़े हैं ठेकेदार

चंदौली जिले के चहनियां कस्बा में हाइवे निर्माण में लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन जायेगी। कहा जा रहा है कि यदि बरसात से पूर्व कस्बा में यदि  ढालाई नहीं हो पायी तो बरसात का पानी निकलना भी मुश्किल हो जायेगा, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
        
जिले में चंदौली से चहनियां व तीरगांवा  तक हाइवे का निर्माण कराया जा रहा है । चहनियां कस्बा में मध्य सड़क के दोनो तरफ पटरी खोदकर गिट्टी डालकर विगत दो माह से छोड़ा गया है । चौराहे से सकलडीहा मार्ग पर नाली इस कदर ऊंचा कर दिया गया है कि लोगों को सीढ़ी लगाकर घरों में घुसना पड़ रहा है। कस्बा में कुछ जगहों पर ही नाली नीचे है। किन्तु जिनका नाली ऊंचा है वहां खाई बहुत ज्यादा है।

 कस्बावासियों का कहना है कि यदि बरसात से पूर्व ऊंचे नाली के पास ढलइया नही की गयी तो मार्ग पर पानी भर जायेगा । ऐसे में लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो जायेगा । कस्बा में नाली ऊंचा होने व गिट्टी डालकर छोड़े जाने से वैसे ही लोगों का व्यापार मंदा है। अच्छी बारिश होने पर पानी भरने से और व्यापार ठप हो जायेगा। कस्बा को छोड़कर बाहर ढलाई का कार्य कर रहे हैं। लेकिन  कस्बावासियों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इसीलिए चहनिया के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पहले चहनियां कस्बा में मार्ग पर ढलाई कराने की गुहार लगायी है ।